अगर आप गोवा में घूमने का प्लान बना रहे है तो आपके मन में सबसे पहले बीच का ख्याल आता है की किस बीच जाये? गोवा को बीच की शान माना जाता है लेकिन ज़्यादातर लोग सिर्फ गिने चुने बीचो पर ही घूम के आ जाते है। लेकिन मैं आज इस आर्टिकल में लेके आयी हूँ गोवा के 10 अनजान बीच जिनके बारे में शायद ही कोई जनता होगा, तो चलिए चलते है गोवा के बीचो की तरफ।
गोवा के 10 अनजान बीच :-
1. अगोंडा बीच :- अगोंडा बीच के चारो तरफ हरियाली है जहा पर हरे भरे और ताल के पेड़ बीच के किनारो को सुन्दर बनाते है। यहां पर ज्यादा भीड़ नहीं रहती है। आप यह पर आराम से अपने टाइम को एन्जॉय कर सकते है ।
2. बेतालबीम बीच :- बेतालबीम बीच साउथ गोवा में है जो एक बड़ा बीच है। यह पर आपको सनराइज और सनसेट का आनंद ले सकते है। यह की बीच साफ सुथरी बीचो में से एक है। आप यहा पर डॉल्फिन स्पॉट का मज़ा भी ले सकते है।
3. बैतूल बीच :- बैतूल बीच खासतौर से रोज़ के भाग दौड़ के तनाव से दूर एक शांत वातावरण देता है। यहा पर आप अपनी फैमली और दोस्तों के पिकनिक भी मना सकते है क्यूंकि यहा पर आप फिशिंग भी कर सकते है।
4. बटरफ्लाई बीच :- बटरफ्लाई बीच को हनीमून बीच भी कहा जाता है क्यूंकि यहा पर कपल्स आपना हनीमून मनाने भी आते है। यह जगह आपकी छुट्टियों के घूमने के लिए एकदम सही जगह है। आपको यह पर घूमने के लिए ज़रुर आना चाहिए।
5. गलगीबाग बीच :- गलगीबाग बीच बहुत ही खूबसूरत जगह है। आपको यह पर अलग अलग तरह के वॉटर एनिमल मिलते है और यहा की सबसे खास बात यह के है इस बीच के चारो तरफ नारियल के पेड़ है जो इस बीच को और सुन्दर बनाते है ।
6. हॉलैंट बीच :- अगर आप शांति और सुकून वाली जगह जाना जाते है और ही बीच का मज़ा भी लेना चाहते है तो हॉलैंट बीच सबसे बेस्ट बीच है यह गोवा के 10 अनजान बीचो में से एक है ।
7. काकोलेम बीच :- काकोलेम बीच को टाइगर बीच भी कहा जाता है क्यूंकि नाम से अलग ये बीच में आपको एक अलग फील होगा जिसे आप कभी भूल सकते है। यहां पर आराम से अपने छुट्टियों का मज़ा ले सकते है ।
8. सिंक्वेरिम बीच :- सिंक्वेरिम बीच गोवा के अनजान बीचो में से एक है। इस बीच पानी स्विमिंग के लिए बहुत अच्छा है। अगर आपको स्विमिंग का शौक है तो आप यहां स्विमिंग कर सकते है।
9. सिरिदाओ बीच :- सिरिदाओ बीच गोवा अनजान बीच के साथ साथ यह एक रोमांचक बीच भी है क्यूंकि इस बीच के आस पास गुफाये भी है। जहाँ आप घूम सकते है सिरिदाओ बीच के तरफ बालू ही बालू है ।
10. कोला बीच :- कोला बीच की सबसे खास बात यह है की यह पर झोपडी जैसे घर भी है। जहा पर आप रात में इस जगह रुक कर आप वादियों का मज़ा भी ले सकते है। इस जगह वैसे कम लोग ही जानते है ।