भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का पहला चरण शुरु हो गया है। माना जा रहा है कि ये दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान होगा। हालांकि अभी भी लोगों के मन में कोरोना वैक्सीन को लेकर कई तरह के सवाल है। जैसे की वैक्सीन आम लोगों तक कब आएगी? कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी होंगे? आपको किन नियमों का पालन करना है? तो चलिये इन सारे सवालों के जवाब जानते हैं।
क्या मुझे अभी कोरोना वैक्सीन मिलेगी?
अगर आप फ्रंटलाइन वॉरियर हैं तो बिलकुल आपको वैक्सीन अभी मिल जाएगी। क्योंकि पहले 3 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को ही सरकार की तरफ से वैक्सीन दी जाएगी।
मेरा नंबर कब आएगा?
आपकी बारी फ्रंटलाइन वर्कर्स के बाद आएगी। दूसरे चरण में 50 साल से ज्यादा की उम्र के और 50 साल की उम्र से कम के वो लोग जो कोमॉर्बिटिज वाले हैं। लेकिन अभी तय तय नहीं हुआ है कि ये फ्री होगी या फिर इसके लिए पैसे देना होगा। हो सकता है कि राज्य सरकारें मुफ्त कर दें।
कोरोना वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे होगा?
Co-WIN एप पर जाकर आपको रजिस्टर करना होगा। जब आम आदमी के लिए वैक्सीनेशन शुरू होगी तो Co-WIN एप पर रजिस्ट्रेशन भी शुरु हो जाएगा। उस पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं और इसी एप पर आगे की जानकारी भी दी जाएगी।
कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे?
इसमें आप कोई भी फोटो आईडी कार्ड दे सकते हैं। जैसे की ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पैन कार्ड, पासपोर्ट, जॉब कार्ड, और सरकारी फोटो आईडी।
कोरोना वैक्सीन के लिए कितनी कीमत देनी होगी?
शुरुआती 3 करोड़ लोगों के लिए तो वैक्सीन फ्री है। बाकियों के लिए अभी केंद्रिय स्तर पर तय नहीं हुआ है। कई राज्यों ने फ्री की घोषणा कर दी है।
मुझे वैक्सीन लगवाने कहां जाना होगा?
कोविन एप के जरिए ये जानकारी आपको दी जाएगी
वैक्सीन के कितने डोज कितने समय के अंतराल पर लेने होंगे?
आपको कोरोना वैक्सीन के दो शॉट लगेंगे जो कम से कम 28 दिनों के अंतराल पर लेने होंगे।
क्या वैक्सीन सेफ है?
अभी तक की जांच में तो सिर्फ मामूली साइडइफेक्ट देखे गए हैं। अब तक ट्रायल्स में इन्हें सेफ माना गया है।
क्या मैं बाजार से वैक्सीन खरीद सकता हूं?
वैक्सीनेशन का पहला चरण सरकारी रेगुलेशन में ही हो रहा है। उसके बाद हो सकता है कि सरकार प्राइवेट वैक्सीन बेचने के लिए अनुमति देगी तो फिर आप बाजार से भी वैक्सीन खरीब सकेंगे।
क्या मैं कोविशील्ड या कोवैक्सीन में चुन सकता हूं?
फिलहाल ये विकल्प नहीं दिया गया है, जो वैक्सीन दी जाएगी वही लेनी होगी।
क्या ये बताया जाएगा कि मुझे कौन सी वैक्सीन दी जा रही है?
वैक्सीन दिए जाने के पहले लोगों से अनुमति पत्र पर साइन कराए जाएंगे, लेकिन ये माना जा रहा है कि सरकार लोगों को नहीं बताएगी कि उन्हें कौन सी वैक्सीन दी जा रही है। हालांकि सरकार की तरफ से इस पर सफाई आना बाकी है।
क्या मैं दो डोज अलग कंपनियों की ले सकता हूं?
भारत में इसकी मंजूरी नहीं दी गई है। दूसरा डोज उसी कोविड-19 वैक्सीन का होना चाहिए, जिसकी पहली डोज दी गई है।
क्या कोरोना वायरस वैक्सीन लेना अनिवार्य है?
वैक्सीन लेना पूरी तरह से आपकी मर्जी पर है।
वैक्सीन के कितने दिनों बाद शरीर में एंटीबॉडी तैयार होगा?
कोरोना वायरस वैक्सीन का दूसरा डोज लेने के 2 सप्ताह बाद आमतौर पर एंटीबॉडी का एक सुरक्षात्मक लेवल शरीर में तैयार हो जाता है।
क्या मैं बिना रजिस्ट्रेशन के वैक्सीन ले सकता हूं?
कोरोना वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन होने के बाद ही वैक्सीनेशन के लिए सेशन साइट और समय के बारे में सूचना साझा की जाएगी।
मैं संक्रमण से उबर चुका हूं, क्या वैक्सीन लेनी होगी?
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कि जिनको कोरोना हो चुका है उनको भी वैक्सीन का पूरा डोज लेना चाहिए।
मुझे कोई बीमारी है तो वैक्सीन लूं?
अगर आप पहले से किसी बीमारी से ग्रस्त है तो वैक्सनीन लेने से पहले अपने डॉक्टर से पूछिए।
क्या वैक्सीन लेने के बाद भी मास्क लगाए रहना होगा?
कोरोना टीका लगने के बाद भी मास्क लगाए रहना होगा क्योंकि आप कोरोना वायरस दूसरों को ट्रांसमीट कर सकते हैं।
मैं प्रेग्नेंट हूं, वैक्सीन ले सकती हूं?
अभी प्रेग्नेंट महिलाओं पर वैक्सीन ट्रायल नहीं हुए हैं। तो बेहतर होगा कि अभी आप इमरजेंसी में वैक्सीन न लें। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से भी प्रेग्नेंट महिलाओं को वैक्सीन नहीं देने के लिए कहा गया है।
कोई साइडइफेक्ट आएगा तो क्या करना है?
कोविन एप पर साइडइफेक्ट की रिपोर्टिंग के लिए ऑप्शन होगा, वहां पर जाकर साइडइफेक्ट रिपोर्ट कर सकते हैं।
क्या बच्चे वैक्सीन ले सकते हैं?
अभी वैक्सीन सिर्फ 18 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए है।