एंटी-टोबैको कंपैन के दो टीवी एड आपने जरूर देखें होंगे एक मुकेश और दूसरा वो वाला एड जिसमें पापा क्यूट सी बच्ची के साथ घर में बैठकर स्मोक करते हैं। वीडियो के अंत में बच्ची के पापा स्मोकिंग छोड़ देते हैं। ये टीवी एड जब साल 2002 में आया था तब वीडियो वाली बच्ची 7 साल की थी। अब करीब 15 साल बीत गए हैं तो सोचिए वो बच्ची अब कैसी दिखती होगी?
तो चलिए आपको बताते हैं… दरअसल उस क्यूट सी दिखने वाली बच्ची का नाम सिमरन नाटेकर (Simran Natekar) है।
देखिए ये है सिमरन-
बचपन में क्यूट दिखने वाली बच्ची अब बड़ी होकर खूबसूरत हो गई है।
सिमरन नो स्मोकिंग के एड के अलावा, डॉमिनोज, केलोग्स, वीडियोकॉन, क्लिनिक प्लस के एड में भी काम कर चुकी हैं।
इसके अलावा, सिमरन ने फिल्मों में भी काम किया है। आदित्य रॉय कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म दावत-ए-इश्क में छोटा सा रोल किया था।
सिमरन ‘The Suite Life of Karan And Kabir’ में भी दिख चुकी हैं।
अब जरा देखिए सिमरन की कुछ खास तस्वीरें-