आज का दिन 14 फरवरी यानी की वेलेंटाइन डे हमेशा से ही एक प्यार के दिन के रूप में मनाया जाता है। इस दिन हर प्यार करने वाला कपल एक दूसरे को विश करता है, अपने रिश्तों की कड़वाहट को दूर करता है। तो वहीं जो लंबे समय से अपने दिल की बात को मन में दबा कर रखी थी उसे अपने पार्टनर तक पहुंचाने के लिए हिम्मत करता है।
ऐसे में वेलेंटाइन डे पर हर किसी की ये कोशिश होती है कि वो इसे अपने पार्टनर के लिए यादगार बनाए। हर एक शख्स शख्स इस दिन अपने पार्टनर के लिए बहुत से खूबसूरत तोहफे लाता है और उसके साथ घूमने निकल जाता है। कपल्स के बीच इस बात की भी ख्वाहिश होती है कि उसका पार्टनर वेलेंटाइन डे को कुछ फिल्मी अंदाज में सेलिब्रेट करें। वहीं कुछ लोग चाहते हैं कि वेलेंटाइन डे पर उनका पार्टनर उनके लिए एक प्यारा सा गाना गाकर अपने प्यार का इजहार करें। इसके अलावा कई कपल्स इस दिन सिनेमा हॉल जाकर फिल्म देखना भी पसंद करते हैं और अपने इन रोमेंटिक पलों को जीते हैं।
तो अगर आप भी अपने पार्टनर के लिए आज कुछ स्पेशल और फिल्मी करना चाह रहे हैं तो उनके साथ एक अच्छी सी रोमेंटिक फिल्म देखें और उन्हें एक अच्छा सा गाना डेडिकेट करें। अगर गा सकते हैं तो ये तो और भी अच्छी बात है लेकिन अगर आप भी एक बाथरूम सिंगर है तो उनको गाना डेडिकेट करें।
हमारा बॉलीवुड तो रोमेंस के लिए खैर है ही फेमस। फिल्मों से लेकर गानों तक में रोमेंस तो आ ही जाता है। तो बॉलीवुड के ये 10 गानें हम आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें अपने पार्टनर को आप डेडिकेट करें और उन्हें स्पेशल फील कराएं। ये खासकर उन कपल के काम आएगा जो किसी वजह से इस वेलेंटाइन पर साथ नहीं है। कहने का मतलब है कि या तो अलग अलग शहरों में है या फिर किसी काम में व्यस्त है या फिर बॉस से छुट्टी नहीं मिल पाई है। तो कम से कम इन गानों से अपने पार्टनर को खास फील जरूर कराएं।
फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड का गाना – फिर भी तुमको चाहूंगा
अरिजीत सिंह का गाना – मुस्कुराने की वजह तुम हो
आशिकी-2 का गाना – क्योंकि तुम ही हो
श्रेया घोषाल का गाया गाना – मैं तेनु समझावां की
मोहित चौहान का गाना- तुम से ही दिन होता है
मन का गाना- चाहा है तुझको
कुमार सानू का गाया – मैंने प्यार तुम्ही से किया है
मोहब्बतें का गाना- हमको हमीं से चुरा लो
फिल्म कुर्बानी का गीत- हम तुम्हें चाहते हैं ऐसे
किशोर कुमार का गाना- तेरे चेहरे में वो जादू है