गर्मियों का मौसम अपने साथ स्कूल-कॉलेज की छुट्टियां भी लेकर आता है और ऐसे में चिलचिलाती गर्मी से भाग कर किसी ठंडी जगह पर जाने का मन जरूर करता है। लेकिन जब तक सारी प्लानिंग बनती है और पैसे इकट्ठे होते हैं तब तक छुट्टियां खत्म होने का वक्त आ जाता है और फिर ये सिलसिला अगली छुट्टियों के लिए टल जाता है। ऐसे में इस बार ऐसा ना करें और इन गर्मी की छुट्टियों में लद्दाख का पूरा मजा लें।
अक्सर हम लोग कंफ्यूज होते हैं कि जिस भी जगह पर जाएं तो वहां की तैयारी कैसे करें और योजना कैसे बनाएं, तो इसके 2 ही रास्ते होते हैं एक तो हम किसी कंपनी का पैकेज लें या फिर सारी योजना खुद से बनाएं।
खुद से बनाई योजना करेगी मदद
अगर हम किसी दूसरी कंपनी का पैकेज लेते हैं तो उसमें कुछ चीजें ऐसी शामिल होती है जो हम ना करना चाहते हैं या फिर लद्दाख जाने का हमारा वो मकसद नहीं होता है। तो ऐसे में आप उन चीजों के लिए भी पैसे दे देंगे और आपको ज्यादा चपत लग जाएगी। वहीं अगर आप अपने मुताबिक योजना बनाते हैं तो वो ज्यादा सही रहेगी और आपको मदद करेगी।

गर्मियों के मौसम में घूमने के लिए लद्दाख सबसे बेहतरीन जगह है, लेकिन ये थोड़ी महंगी है। लद्दाख जाने का आसान तरीका कश्मीर से होकर गुजरता है। आप दिल्ली से श्रीनगर के लिए फ्लाइट लें और फिर बस से लेह चले जाएं, जो कि 434 किलोमीटर की दूरी पर है। आपको श्रीनगर से लेह पहुंचने में ही 2 दिनों का वक्त लग जाएगा। वहीं दूसरा रास्ता मनाली से होकर निकलता है।
आप अपनी 5 दिनों की यात्रा में 3 दिन लेह में, एक दिन पैंगोंग और एक दिन नुब्रा घाटी में रुक सकते हैं।
कैसे पहुंचे
हवाई जहाज से : दिल्ली-लेह रिटर्न टिकट : 32,000 रुपये
या
हवाई जहाज से : दिल्ली-श्रीनगर रिटर्न हवाई किराया : 13000 रुपये
श्रीनगर-लेह बस का किराया : 5,200 रुपये
कुल खर्च : 18,200 रुपये
बस से
दिल्ली-मनाली रिटर्न बस किराया : 5000 रुपये
मनाली-लेह बस का किराया : 11,600 रुपये
कुल खर्च : 16600 रुपये
या
दिल्ली-श्रीनगर रिटर्न बस किराया : 6000 रुपये
श्रीनगर-लेह बस का किराया : 5200 रुपये
कुल खर्च : 11,200 रुपये
खाने का खर्च : 5000 रुपये
टैक्सी का एक्स्ट्रा खर्च : 2 दिन के लिए नुब्रा वैली शाम वैली और पंगोंग 10,000 रुपये, एक दिन के लिए 8000 रुपये
ठहरने का खर्च : प्रति रात औसत किराया 3000 रुपये। कुल 12,000 रुपये।
क्या घूम सकते हैं :
रॉयल लेह पैलेस, शांति स्तूप, गुरुद्वारा पत्थर साहिब, मैग्नेटिक हिल्स, खारदुंगला पास, जेंस्कार वैली, हंडर गांव, पैंगोंग लेक आदि
पढ़ें- इस समर वेकेशन कश्मीर जाना है तो ऐसे जाएं और यहां घूमें