नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD)से निकले इरफान खान (Irrfan Khan) बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं जिनका टीवी ऐड भी बार-बार देखने का मन करता था। वो कोई ऐड भी करते थे तो ‘लेना है तो ले वरना जा’ वाले एटीट्यूड के साथ करते थे। इरफान खान (Irrfan Khan) ने अपनी शानदार एक्टिंग की बदौलत कई बार दर्शकों का दिल जीता है। लेकिन अब ये एक्टर हमारे बीच में नहीं हैं।
इन्होंने फिल्मी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई। इरफान (Irrfan Khan) ने अपनी कड़ी मेहनत और धैर्य के चलते ये मुकाम हासिल किया है। वो सिर्फ हिंदी सिनेमा में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर गए हैं और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने में सफल रहे हैं।
बॉलीवुड
अंग्रेजी मीडियम – 2020
कारवां – 2018
करीब करीब सिंगल – 2017
हिन्दी मीडियम- 2017
मदारी- 2016
जज्बा- 2015
पीकू- 2015
हैदर – 2014
साहब बीवी गैंगेस्टर- 2013
द लंच बॉक्स- 2013
पान सिंह तोमर- 2012
न्यू यॉर्क – 2009
बिल्लु – 2009
लाइफ इन अ मेट्रो – 2007
आन: मेन एट वर्क – 2004
हासिल- 2003
मकबूल- 2003
हॉलीवुड
इन्फर्नो- 2016
जुरासिक वर्ल्ड- 2015
अमेजिंग स्पाइडरमैन- 2012
लाइफ ऑफ पाई – 2012
स्लमडॉग मिलेनियर – 2008
दी नेमसेक – 2007
किसी गॉड फादर की मदद के बिना फिल्म फिल्म इंडस्ट्री में इतनी कामयाबी हासिल करना बहुत मुश्किल है लेकिन इरफान ने अपनी एक्टिंग के दम पर ये संभव कर दिखाया है।
आईए देखते हैं इरफान खान की कुछ अनदेखी तस्वीरें-
बचपन से ही स्टाइलिश थे इरफान
इरफान के जीवन की पुरानी यादें
इरफान ने अपने अभिनय के हुनर को NSD में तराशा
इन तस्वीरों को देखकर पता चलता है कि इरफान कितने साधारण सी जगह से उठकर इतने बड़े मुकाम तक पहुंचे।
किसी बड़े स्टार किड से ज्यादा सफल एक्टर रहे इरफान खान।
इरफान ने साबित किया कि एक्टिंग सिर्फ अच्छी शक्ल से नहीं होती। एक्टिंग करने के लिए हुनर चाहिए।
इसलिए हम इनके एक्टिंग स्किल…बोले तो हुनर के लिए इनको सैलूट करते हैं। भारतीय सिनेमा ही नहीं बल्कि विश्व सिनेमा के लिए ये एक हीरा थे, जो अब इस दुनिया में तो नहीं है लेकिन अपनी एक्टिंग को हमेशा के लिए हम लोगों के बीच में छोड़ कर चले गए।